Instagram Business Account क्या है?

Instagram Business Account क्या है

Instagram Business account क्या है और इसका का उपयोग कैसे करें यह प्रश्न हमेशा आपके दिमाग आता होगा। इस पोस्ट में आपको इसके बारे में …

Read more

Off-Page SEO क्या है? – Off Page SEO in Hindi

Off-Page SEO Kya Hai

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Off-Page SEO क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है। On-Page SEO की तरह Off Page SEO भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने में मदद करता है।

इसका असर आप SERPs (Search Engine Results Pages) में देख सकते हैं। Search engine के अंदर top में rank करने के लिए SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

SEO एक ऐसी तकनीक है जिसके इस्तेमाल से आप अपने पेज को रैंक करवा सकते हैं। वर्तमान में SEO सिर्फ backlinks, content और keywords तक सीमित नहीं है। आजकल इसमें भी नई तकनीकी प्रथा शुरू हो गई है।

वैसे तो SEO में कई तकनीकें हैं लेकिन लोग ज्यादातर Off-page SEO और On-page SEO techniques का इस्तेमाल करते हैं।

Off-Page SEO Kya Hai

Off-Page SEO क्या है – What is Off Page SEO in Hindi

Off-page SEO उन सभी चीजों के बारे में है जो आप वेबसाइट के बाहर कर सकते हैं ताकि वेबसाइट सर्च इंजन पर रैंक करे। इसका मतलब है कि पोस्ट को On page SEO के अलावा अन्य तकनीक का उपयोग करके रैंक करवाना।

Off page SEO एक ऐसी तकनीक है जो पूरी तरह से डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने पर केंद्रित है। उसके लिए आपको अन्य वेबसाइटों में अपनी साइट के लिए एक लिंक बनाना होगा।

आइए कुछ उदाहरणों के माध्यम से चलते हैं ताकि आप समझ सकें कि बैकलिंक्स कैसे बनाते हैं। यहां पर आप quality backlinks के बारे में भी समझ सकते हैं।

  • अच्छा कंटेंट लिखें ताकि लोग पढ़ना और शेयर करना पसंद करें।
  • Social Media पर अपनी सामग्री साझा करें ताकि यहाँ से अन्य लिंक भी उत्पन्न हो सके।
  • अपने पोस्ट से संबंधित साइट्स पर गेस्ट ब्लॉगिंग करें।
  • गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाने के लिए guest post एक अच्छा तरीका है।
  • अच्छे इन्फोग्राफिक्स बनाएं जिनसे बैकलिंक्स मिलने की अधिक संभावना हो।
  • आप सामग्री के विषयों से संबंधित प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क करके समीक्षा के लिए पूछ सकते हैं।
  • जिससे ब्लॉगिंग स्किल्स में सुधार हो सके।
  • ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए Off page SEO techniques पर ध्यान दें।

Off Page SEO कैसे करे – Off-Page SEO Techniques in Hindi

यहां मैं आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Off page SEO Techniques के बारे में बताऊंगा। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं।

1. Social Media Engagement

वर्तमान समय में Social Media Engagement एक बहुत ही उपयोगी प्लेटफॉर्म है। लोगों तक अपनी बात या content पहुंचाने के लिए आपको लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइटों में एक खाता बनाना होगा।

आप Facebook, Twitter, Quara, Pinterest जैसे विश्व प्रसिद्ध platforms पर सामग्री साझा करके वेबसाइट के लिए ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अपने व्यवसाय, वेबसाइट या ब्लॉग को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं, तो Social media platform पर लोगों से जुड़ें।

Social media उपस्थिति होने से आपके व्यवसाय को बढ़ने में मदद मिलेगी और आपको अधिक backlinks प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।

2. Create Blog for Website

Blogging वेबसाइट को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है। Readers को आकर्षित करने के लिए आप किसी वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं। इस ब्लॉग को सर्च इंजन मे submit करें। फिर सर्च इंजन साइट या ब्लॉग को crawl करेगा।

ब्लॉग को समय-समय पर अपडेट करते रहें ताकि पोस्ट की रैंकिंग बेहतर हो सके। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के लिए अद्वितीय सामग्री बनाने की आवश्यकता है, जैसे infographics, top list, viral videos इत्यादि।

आपको अपने विचार के बारे में स्पष्ट और संक्षिप्त होने की आवश्यकता है ताकि आपका संदेश readers तक ठीक से पहुंचे। अपने ब्लॉग को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉग को उसके विषय से संबंधित directories में जमा करना होगा।

3. Write a Comment

Blog Comment भी off-page SEO में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Blog comment backlink भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप किसी अन्य वेबसाइट पर पोस्ट पढ़ सकते हैं और उसी पोस्ट पर comment section में post के बारे में comment लिख सकते हैं।

Comment section में आप comment के साथ अपनी वेबसाइट का लिंक पोस्ट कर सकते हैं ताकि अन्य लोग comment देख सकें और आपकी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर सकें।

एक comment backlink कुछ traffic उत्पन्न कर सकता है। अन्य वेबसाइटों पर मिलने वाला बैकलिंक Dofollow या Nofollow हो सकता है। Backlinks में गुणवत्ता और मात्रा दो अलग-अलग मामले हैं।

हमेशा high authority वाली साइटों पर backlinks बनाएं क्योंकि ये backlinks अन्य low quality backlinks की तुलना में अधिक powerful हैं। 50 low quality backlinks के मुकाबले एक powerful बैकलिंक का बहुत अधिक मूल्य है।

Backlinks के लिए हमेशा Quality पर ध्यान दें Quantity पर नहीं।

4. Forum Submission

हमेशा अपनी वेबसाइट के उससे संबंधित forum खोजें। ऑनलाइन सर्च करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ऐसे forum किसी वेबसाइट के लिए बहुत प्रभावी होते हैं। हमेशा Dofollow forum से जुड़ें ताकि आप आसानी से Dofollow backlink प्राप्त कर सकें।

ऐसे backlink आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आप Flickr, AddThis, CareerBuilder जैसी वेबसाइटों से जुड़ सकते हैं क्योंकि ये सभी high DA PA वाली forum साइट हैं।

5. Social Bookmarking

आपकी वेबसाइट को बढ़ावा देने के लिए social bookmarking भी सबसे अच्छा मंच है। आपको Digg, Delicious, Reddit, Quora जैसी social bookmarking sites पर पोस्ट या पेज सबमिट करना होगा।

Search engines भी ऐसी साइटों को पसंद करते हैं क्योंकि यहां की सामग्री बहुत बार अपडेट की जाती है। जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा organic traffic आने का chance बढ़ जायेगा

6. Directory Submission

आप Directory submission में quality backlink प्राप्त कर सकते हैं। प्रभावी directory और उसमें उचित tags का उपयोग करें ताकि आप लंबे समय तक चलने वाले परिणाम प्राप्त कर सके।

बहुत से लोग जो Off-Page SEO के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं उनका Directory submission में उनका विश्वास कम होता है। लेकिन उनकी बातों पर ध्यान न दें क्योंकि आज भी यह तरीका रैंक प्राप्त करने में मदद करता है।

7. Search Engine Submission

अपनी वेबसाइट को लोकप्रिय सर्च इंजन जैसे Google, Yahoo, Bing में सबमिट करें। क्यूंकि वेबसाइट को SERPs में लाना बहुत जरूरी है। Website को Google, Yahoo, Bing मे सबमिट करने के उसके प्रभाव उनके वेबमास्टर टूल में देखे जा सकते हैं।

8. Guest Post

Off-page SEO में गेस्ट पोस्ट सबसे अच्छी तकनीक है। आप Guest Post में अधिक Dofollow backlinks प्राप्त कर सकते हैं। आप Guest Post के माध्यम से भी वेबसाइट के लिए अच्छा traffic प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपको High DA PA और अच्छे traffic वाली साइट्स का इस्तेमाल करना होगा। Content unique और समझने योग्य होना चाहिए क्योंकि Guest Post के माध्यम से आपकी साइट पर कई visitors आते हैं।

आपको अपने niche से संबंधित साइटों में Guest Post करना होगा क्योंकि यह एक unique प्रक्रिया है। Guest Post आपकी साइट से वापस लिंक करता है, इसलिए एक संबंधित niche होना बेहतर है।

9. Local Listings

आपको साइट के niche के अनुसार local directories को चुनना होगा और आपको अपनी वेबसाइट को local directories में add करना होगा। यहां आपको local level पर competition करनी है।

इससे सर्च इंजन के लिए आपकी website या content को लाना आसान हो जाएगा। इससे targeted audience तक पहुंचने में आसानी होगी। आप Google Local, Maps, Yahoo Local and Yellow Pages में वेबसाइट सबमिट कर सकते हैं।

10. Questions & Answers

Question & Answers वेबसाइट से जुड़कर आप अच्छा traffic प्राप्त कर सकते है। आप Quora, Reddit और Yahoo Answers जैसी वेबसाइटों में Question & Answers कर सकते है।

इन सभी वेबसाइटो मे आप अपनी वेबसाइट का लिंक पोस्ट कर सकते है ताकि उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट visit कर पाए।

11. WEB 2.0 Submission

Web 2.0 को off-page SEO में एक अच्छी तकनीक माना जाता है। आपको high authority वेबसाइट में अकाउंट बनाना होगा।

Medium.com, Tumblr, Blogger.com, WordPress.com high authority वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने का फायदा यह है कि यहां से आपको दमदार बैकलिंक्स मिलते है।

12. Article Submission

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए post लिख रहे हे तो आपको इसे high PR article directory में जमा करना होगा। Content good quality का होना चाहिए और उचित श्रेणी में पोस्ट किया जाना चाहिए।

ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर traffic आना शुरू हो जाएगा और दूसरे ब्लोगरोसे backlink मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

HubPages, Ezine, Go Articles, Now Public, Bright Hub and The Free Library सब high PR और popular article directory sites है।

13. Image Sharing

अगर आपने आर्टिकल में image का इस्तेमाल किया है तो आपको उसे image sharing website में share करना चाहिए। Flickr, Instagram, Picasa, Photo Bucket and Imgurare High DA PA image sharing sites है।

Image पोस्ट करने से पहेले proper URL और शीर्षक टैग होना चाहिए। जिससे लोग इस इमेज को देखेंगे, like करेंगे, comment और follow भी कर सकते है।

14. Video Submission or Marketing

आपने Image share करने वाली साइटों में image share की है। इसी तरह video sharing sites मे वीडियो को share करना होता है।

यहां आपको proper title और description देना होगा। आप YouTube, Vimeo, Metacafe और vine.co जैसी high authority sites पर video submit कर सकते है।

15. E-commerce Websites

यदि आप e-commerce वेबसाइट चला रहे हैं तो उनके विज्ञापन के लिए सबसे अच्छी रणनीति यह है की आप उसे बेचने में support करने वाली वेबसाइट में submit करे।

अपने प्रोडक्ट की link को आप Google Product Search, Yahoo Shopping और MSN Shopping इत्यादि में submit कर सकते है। इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि आपकी वेबसाइट पर traffic आएगा और आपके product sell भी होंगे।

16. Review

आप दूसरो के blog या website के लिए review लिख सकते हैं और बदले में उन्हें अपने ब्लॉग के लिए review लिखने के लिए कहे। ऐसा करने से लिंक का आदान-प्रदान होता है जिसे बैकलिंक कहा जाता है और यह method traffic भी बढ़ाता है।

आखिर में

मुझे उम्मीद है की मेरी यह पोस्ट Off-page SEO क्या है (Off Page SEO in Hindi) आपको पसंद आयी होगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि मैं आपके विचारों के बारे में comment के माध्यम से जान सकूं। आप मुझे इस पोस्ट के बारे में बता सकते हैं ताकि मुझे आपसे जुड़ने और नए विचार प्राप्त करने का मौका मिले।

Categories SEO